चतरा, अगस्त 11 -- चतरा प्रतिनिधिसदर थाना क्षेत्र के तपेज स्थित तुड़ाग मोड़ के पास गौतम नामक यात्री बस ने दो गायों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे एक गाय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी। बताया जाता है कि रांची से चतरा आ रही गौतम नामक यात्री बस ने सड़क पर बैठी दो गायों को रौंदते हुए निकलना चाहा, लेकिन एक गाय बस के टायर के नीचे फंस गयी। वहां मौजुद लोगों ने तेज आवाज देकर बस को रूकवाया। ये पशु किसके हैं पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...