लोहरदगा, अप्रैल 21 -- कुडू, प्रतिनिधि।एनएच 75 कुडू-रांची मुख्य पथ पर यूनियन बैंक कुडू शाखा के नजदीक रविवार को दोपहर एक यात्री बस के चपेट में आने से बाइक सवार कुडू के ककरगढ़ निवासी अताउल्लाह अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र वसीम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने कुडू सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि वसीम अपने अपाची बाइक नंबर जेएच 01बीडी 5520 से अपना घर जा रहा था। कुडू यूनियन बैंक के नजदीक एक यात्री बस के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...