लातेहार, अगस्त 2 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चंदवा चतरा मुख्य मार्ग स्थित मकयाईटांड़ गांव के समीप शुक्रवार की सुबह यात्री बस ने 5 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मकईयाटांड़ गांव निवासी मो़ माजिद का 5 वर्षीय पुत्र मो़ अर्श अपने बड़े भाई को विद्यालय भेजने के लिए सड़क के किनारे अपने घर के समीप खड़ा था । इसी दौरान बालूमाथ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सिंहवाहिनी नामक यात्री बस ने बच्चों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने यात्री बस को रोकने की काफी प्रयास किया। परंतु बस चालक ने बस को रोकने के बजाय और तेज भगाते हुए चंदवा की ओर जाने लगा । फिर गुस्साए ग्रामीणों ने यात्री बस का पीछा कर बस को रोकवाया। वहीं चालक के बस से उतरते ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। उध...