सिमडेगा, जुलाई 20 -- कोलेबिरा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा से लोहरदगा चलने वाली यात्री बस और एक मालवाहक ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। घटना शनिवार के दोपहर की है। दुर्घटना में बस में सवार कुछ यात्रियों को चोटें आई है। बताया गया कि सिमडेगा रांची मुख्य पथ स्थित कटहल डांड के समीप सिमडेगा से लोहरदगा की ओर जा रही शिव शक्ति नामक बस और विपरित दिशा से आ रहे एक मालवाहक ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस में सवार रुबी देवी, शौर्य राज, प्रिसिला किंडो एवं गोरख प्रसाद नामक यात्रियों को चोट लगी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को अस्पताल लाया गया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इधर यात्रियों ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना घटी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से पूर्व भी दो बार दुर्घटना होते होते बची थी। इधर दु...