दुमका, अक्टूबर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को बस स्टैंड दुमका में यात्री बसों की जांच की। जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने यात्रियों व बस के मालिक तथा कर्मियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि यात्री बसों में पटाखा लेकर यात्रा नहीं करें और न ही पटाखा बसों से कहीं भेजें। उन्होंने सभी बस संचालकों को बताया कि दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान पटाखा जैसे ज्वलनशील पदार्थ की बिक्री बढ़ जाती है तथा शहर के थोक व्यापारी से ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा विक्रेता खरीद कर ले जाते हैं। ऐसी सूचना मिली है कि कुछ यात्री बसों में सीट रिजर्व कर उसपर पटाखा की बोरियां और पैकेट रखकर ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा विक्रेता को भेजा जा रहा है जो गंभीर विषय है। कहा इस प्रकार से पटाखा के परिवहन यात्रियों क...