बेगुसराय, मई 24 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। खोदावंदपुर के यात्री पड़ावों पर स्थानीय दुकानदारों का कब्जा शीर्षक से हिंदुस्तान समाचार पत्र में छपी खबर का असर हुआ। समाचार पत्र में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को खोदावंदपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बस यात्री पड़ाव को अतिक्रमण मुक्त करवाया। अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने पुलिस बलों के सहयोग से इस यात्री पड़ाव को खाली करवाया। इसकी जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि यात्री पड़ाव के अतिक्रमित रहने से सम्बंधित समाचार पत्रों में छपी खबर के आलोक में प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र के अन्य यात्री पड़ावों को भी जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। खोदावंदपुर प्रखण्ड मुख्यालय के इस यात्री पड़ाव को अतिक्रमण मुक्त किए जाने से खासकर महिला य...