बुलंदशहर, जनवरी 31 -- कोतवाली देहात के ठंडी प्याऊ चौकी क्षेत्र में यात्री प्रतीक्षालय से एक व्यक्ति का बैग गायब हो गया। बैग में लाइसेंसी रिवाल्वर, करीब 4.17 लाख रुपये एवं अन्य सामान मौजूद था। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में अलीगढ़ के पिसावा क्षेत्र के गांव हबीबपुर निवासी भूपेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह वर्तमान में चांदपुर रोड स्थित राजनगर प्रथम में रहता है। 27 जनवरी को अलीगढ़ से अपने घर बुलंदशहर लौट रहा था। रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र में ठंडी प्याऊ के निकट नित्यकर्म के लिए यात्री प्रतीक्षालय में रुक गया था। यात्री प्रतीक्षालय में उसने अपना बैग और हेलमेट रख दिया। वहां एक कॉल करने के बाद वह अपना हेलमेट लेकर बाइक से घर आ गया, जबकि बैग यात्री प्रतीक्षालय में ही छूट गया। इसके बाद बैग...