गोपालगंज, अगस्त 28 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के बथना कुट्टी स्थित एनएच-27 पर बने यात्री पड़ाव पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे यात्रियों को बस या अन्य सवारी वाहन पकड़ने में असुविधा हो रही है। यात्रियों को धूप या बारिश खुले आसमान के नीचे खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर जल्द कार्रवाई नहीं करता तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से यात्री पड़ाव को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...