नई दिल्ली। अमित झा, अक्टूबर 9 -- दीपावली और छठ पर्व के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन ट्रेनों के प्लैटफॉर्म में बदलाव किया है। इनमें अधिकांश ट्रेनें ऐसी हैं, जिनकी वजह से एक प्लैटफॉर्म पर यात्रियों की अधिक भीड़ हो जाती थी। इन गाड़ियों के प्लैटफॉर्म आगामी 30 अक्टूबर तक के लिए बदले गए हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से त्योहारों के समय सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं। ऐसे में इस वर्ष प्लैटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत ही लगभग एक दर्जन गाड़ियों के प्लैटफॉर्म में बदलाव किया गया है। अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या 12, 13, 14 और 15 से एक समय पर कई ऐसी गाड़ियां चलती हैं जि...