हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 28 -- आज पटना में मेट्रो ट्रेनें नहीं चलेंगी। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का मलाही पकड़ी तक विस्तार होना है। इसी कारण भूतनाथ से खेमनीचक होते हुए मलाही पकड़ी तक विद्युत लाइन बिछाने के लिए बुधवार को मेट्रो का परिचालन बंद कर दिया गया है। हालांकि गुरुवार से पुनः मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। मलाही पकड़ी तक मेट्रो विस्तार के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भूतनाथ स्टेशन के बाद खेमनीचक होते हुए मलाही पकड़ी तक विद्युत का तार बिछा लिया गया है। इस विद्युत लाइन में करंट बहाल किया जाएगा। रविवार को मेट्रो रेल संरक्षण आयुक्त द्वारा अंतिम निरीक्षण की संभावना है। उनके निरीक्षण के बाद मेट्रो परिचालन की मंजूरी मिलते ही फरवरी के दूसरे सप्ताह में मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। ...