आगरा, अगस्त 4 -- रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह 11:03 बजे प्लेट फार्म नंबर तीन पर खड़ी भरतपुर-कासगंज पैसेंजर के कोच सीट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब लोगों ने आग लगते देखा तो सूचना रेल अधिकारी व आरपीएफ को दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने अग्निशमन यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पाया था। जांच में स्पष्ट हुआ है किसी यात्री द्वारा रेल सीट पर जलती बीड़ी छोड़ देने से आग लगी है। स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर तीन पर गाड़ी संख्या 55338 भरतपुर-कासगंज पैसेंजर शनिवार की सुबह 10:45 यात्रियों को लेकर कासगंज स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन की यात्रा कासगंज पर ही समाप्त हुई थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि किसी यात्री द्वार कोच संख्या 154191 की सीट में बीड़ी पीने के बाद जलती बीड़ी सीट पर फेंक दी। इससे धीरे-धीरे सीट में आग सुलगती रही। रेल अधिकरियों व आरपीएफ की सूझबूझ से 10...