कटिहार, जुलाई 14 -- आजमनगर। स्थानीय बाजार स्थित महात्मा गांधी चौक के निकट यात्री ठहराव केंद्र तथा सार्वजनिक शौचालय सहित आसपास में आधा दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर कई तरह की दुकानदारी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इस दौरान यात्री ठहरा तथा सार्वजनिक शौचालय पर अवैध कब्जा रहने से यात्रियों को बैठने तथा शौच के लिए हो रही परेशानियों को देखते हुए ऑटो चालकों द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम को एक आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन के आलोक में कब्जा स्थल पर पहुंचे अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम, राजस्व अधिकारी अलका आर्य आदि ने स्थिति की नजाकत को देखते हुए संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी को स्थिति की रिपोर्ट समर्पित करने के लिए तीन दिन का समय निर्धारित कर दिया गया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र ...