जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- झारखंड रेल यूज़र्स एसोसिएशन ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष क्षेत्रीय रेल सेवाओं में सुधार के लिए कई प्रमुख मांगें रखीं। एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार अभिषेक और साहिल शर्मा ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल की अधिकांश यात्री गाड़ियां लगातार विलंब से चल रही हैं। इससे उन्होंने रेल प्रशासन से समयपालन सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की। रेल जीएम से संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन को नियमित संचालित करते हुए इसका विस्तार खातिपुरा तक करने की भी मांग की गई। इसके अतिरिक्त, एसोसिएशन ने टाटानगर से दिल्ली और मुंबई के लिए नई ट्रेनों के संचालन की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान ट्रेनों में कंफर्म टिकट प्राप्त करना अत्यंत कठिन है। साथ ही, हावड़ा और शालीमार से चल...