जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर। हावड़ा मुंबई मार्ग एक्सप्रेस ट्रेनें छोटे स्टेशनों पर रुकने के कारण ज्यादा लेट होती है। गुरुवार को झारसुगुड़ा के बाद अहमदाबाद गीतांजलि और कुर्ला एक्सप्रेस को कई छोटे स्टेशनों पर रोका गया जबकि हावड़ा से 2 घंटे लेट रवाना जनशताब्दी एक्सप्रेस गालूडीह स्टेशन पर रुकने से और लेट हो गई। जनशताब्दी एक्सप्रेस के रुकने से इस्पात एक्सप्रेस का भी पहिए थम गया और टाटानगर स्टेशन पर चाईबासा, बड़बिल, राउरकेला, मनोहरपुर चक्रधरपुर समेत और स्टेशनों के सैकड़ो यात्री परेशान है। जानकार बताते हैं कि अहमदाबाद एक्सप्रेस 40 मिनट से ज्यादा लेट तक बिरबांस स्टेशन पर खड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...