बागपत, मई 22 -- दिल्ली शामली रेल मार्ग पर गत सप्ताह रात की ट्रेन में यात्रियों के बीच संघर्ष में कई यात्री घायल हुए थे। एक यात्री को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बीती रात गोठरा स्टेशन से चार युवकों को हिरासत में लिया है। दिल्ली शामली रेल मार्ग पर 14 मई की रात्रि में शामली जिले के यात्री ट्रेन से वापस लौट रहे थे। शाहदरा में ट्रेन में सवार हुए अज्ञात युवकों ने सीट को लेकर उनसे विवाद किया था। विवाद मे उन्होंने शामली के नौकरी पेशा युवकों पर हमला बोल कर प्रिंस, मनीष, दीपक, रोहित और मुकेश सहित 10 से अधिक यात्रियों को घायल कर दिया था। इनमें प्रिंस को तो उन्होंने घिटौरा गांव के पास चलती ट्रेन से नीचे भी फेंक दिया था। घटना के बाद सभी हमलावर गोठरा और फखरपुर के रेलवे हाल्टो पर उतरकर फरार हो गए थे। पीडितों में रेल...