गंगापार, सितम्बर 24 -- प्रयागराज से वाराणसी जा रही एक अनुबंधित बस में यात्रा कर रहे एक यात्री के पास रख दो सूटकेस में गांजा भरा मिला जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस ड्राइवर गाड़ी को लेकर कोतवाली में पहुंचा तो मामला सामने आया। गांजा से भरा दो सूटकेस बरामद करते हुए एक सवारी को हिरासत में ले लिया गया है। सवारियों को लेकर रोडवेज से जुड़ी एक प्रतिबंधित बस प्रयागराज डिपो से वाराणसी के लिए रवाना हुई। दो सूटकेस लिए एक व्यक्ति बस में सवार हो गया। कुछ दूर सफर करने के बाद अगल-बगल बैठी सवारियां आपस में विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका से आपस में गुफ्तगू करने लगे। सवारियों द्वारा आशंका की जानकारी कंडक्टर तथा ड्राइवर को भी दी गई। विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका से दोनों परेशान हो गए। बस चालक सवारी सहित बस को लेकर हंडिया थाना परिसर पहुंच गया। मामले की ...