नई दिल्ली, जनवरी 28 -- दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर 29 जनवरी तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। ऐसे में अगर आपको भी मेट्रो से सफर करना है तो घर से अतिरिक्त समय लेकर चलें। इसको लेकर डीएमआरसी की ओर से मंगलवार को यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ी दरअसल, गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह भी आयोजित किया जाता है। इस समारोह में राष्ट्रपति समेत बड़ी संख्या में वीवीआईपी शामिल होंगे। ऐसे में डीएमआरसी ने सुरक्षा और बढ़ाने का निर्णय लिया है। डीएमआरसी के मुताबिक मेट्रो स्टेशनों पर लगेज और यात्रियों की व्यक्तिगत जांच को गहनता से किया जाएगा। इसकी वजह से चेकिंग प्वाइंट पर समय लग सकता है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें। यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें और...