नई दिल्ली। अमित झा, अगस्त 22 -- ट्रेन के अनारक्षित कोच में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रायल का दूसरा चरण जल्द शुरू होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि इस ट्रायल में स्टेशन परिसर के भीतर केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जाए जिनके पास टिकट है। कड़ी सुरक्षा के बीच से एक माह तक यह ट्रायल होगा। इससे यह पता चलेगा कि स्टेशन परिसर में कितनी भीड़ रहती है और आने वाले त्योहारों के लिए किस तरह के बंदोबस्त करने होंगे। ज्ञात हो कि बीते फरवरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद से स्टेशन पर भीड़ को कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रायल किया है जिसमें प्रत्येक अनारक्षित कोच के लिए केवल 150 टिकट ही जारी हो रही हैं। रेलवे के सॉफ...