नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण शुक्रवार को उड़ानों का परिचालन बाधित हुआ और कम से कम 79 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट 'फ्लाइटरडार24डॉट कॉम' के अनुसार, एयरपोर्ट पर 230 से अधिक फ्लाइट्स के संचालन में देरी हुई, जबकि यहां से प्रस्थान करने वाली उड़ानों में औसतन 49 मिनट की देरी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि कुछ अंतरराष्ट्रीय सेवाओं सहित कुल 79 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोहरे का 'रफ्तार पर वार'; एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक 'दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' (डायल) ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन अब भी 'कैट-थ्री' में जारी है। आगमन और प्रस्थान दोनों...