गुरुग्राम। लीना धनखड़, मार्च 18 -- दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के मुताबिक, गुरुग्राम में दौलताबाद चौक डेढ़ महीने तक बंद रहने से द्वारका एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहेगा। एनएचएआई ने सोमवार को बताया कि दौलताबाद चौक पर एलिवेटेड सर्विस रोड से दिल्ली की ओर जाने वाला प्रवेश मार्ग 18 मार्च से 30 अप्रैल तक एक्सपेंशन जॉइंट रिप्लेसमेंट कार्य के लिए बंद रहेगा। इसके चलते द्वारका एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को यातायात ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि धनकोट और बसई से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करने और बिजवासन टोल प्लाजा के बाद मेन कैरिजवे पर आने की सलाह दी है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि एक्सप्रे...