बलिया, नवम्बर 13 -- बलिया, संवाददाता। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में अक्सर गंभीर मरीज को एंबुलेंस, कार या बाइक से लेकर लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। गुरुवार को निजी बस चालक बस लेकर जिला अस्पताल में दाखिल हुआ तो खलबली मच गयी। अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों ने बस को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने बस में बैठे एक यात्री की हालत गंभीर बताया। उसने इमरजेंसी के सामने बस रोक कर स्ट्रेचर लाकर अचेत यात्री को इमरजेंसी में पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉक्टर डीपी गुप्ता ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया। बस मालिक नितेश सिंह ने बताया कि बस बक्सर से सवारी लेकर बलिया आ रही थी। उसमें बलिया आने के लिए फेरी कर चादर बेचने वाला एक व्यक्ति बैठा हुआ था। नरही के लक्ष्मणपुर चट्टी के पास अचानक यात्री के सीने में दर्द होने लगा। उसने चालक को जानकारी दी। चालक नर...