सीवान, सितम्बर 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में एक युवक को आरपीएफ, टास्क टीम व जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार कसेरा टोली वार्ड संख्या 22 निवासी टीपू सुल्तान है। जांच के दौरान इसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि आरपीएफ, टास्क टीम व जीआरपी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर निगरानी की जा रही थी। इस दौरान सहरसा से नई दिल्ली को जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 12553 पहुंची। ट्रेन के एस-2 में चढ़ने के दौरान गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के करकच माधोपुर निवासी रेल यात्री ताहिर हुसैन के पॉकेट से एक युवक मोबाइल फोन चोरी कर भागने लग...