सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री का मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे एक युवक को आरपीएफ, टास्ट टीम व जीआरपी ने बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खोदाई बाड़ी निवासी शौकत अली का पुत्र साजिद अली है। युवक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है इसकी कीमत करीब बीस हजार रुपये बतायी जा रही है। युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि निगरानी के दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर थावे से छपरा कचहरी को जाने वाली ट्रेन नंबर 55106 में यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। पीड़ित यात्री सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चड़वा निवासी पप्पू मांझी के हो-हल्ला करने के बाद एक भाग रहे युवक को गिरफ्तार किया गया। ...