पटना, जुलाई 18 -- पाटलिपुत्र स्टेशन से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान बदमाशों ने ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल गायब कर दिया। इसके बाद उनके बैंक खाते से एक लाख 23 हजार 460 रुपये की निकासी कर ली। दूसरा मोबाइल लेने के बाद पीड़ित को इसकी जानकारी हुई। इसको लेकर पीड़ित की शिकायत पर रेल साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा निवासी शशिभूषण प्रसाद 11 जून को पटना से अपने घर जा रहे थे। उन्होंने रेल पुलिस को बताया है कि पाटलिपुत्र स्टेशन से मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे। उसी दौरान उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया। मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत रेल थाने में दर्ज कराई। जब उन्होंने दूसरा मोबाइल लेकर अपना सिम चालू कराया तो उनके बैंक खाते से रुपये की निकासी हो गई थी। इसके बाद पीड़ित ने साइ...