भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को यात्री का मोबाइल चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोपहर 12 बजे आरपीएफ की टीम स्टेशन पर सिविल ड्रेस में तैनात थी। इसी क्रम में एक यात्री का मोबाइल लेकर बांका जिला रजौन निवासी सूरज कुमार भागने लगा। आरपीएफ की टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। आरपीएफ ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जीआरपी की टीम को सुपुर्द कर दिया। दरसअल, स्टेशन पर लगातार यात्रियों के मोबाइल चोरी होने की सूचना मिल रही थी। इसी के आलोक में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी के नेतृत्व में स्पेशल ड्राइव गुरुवार को चलाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...