उत्तरकाशी, जून 11 -- अगस्त 2007 में यमुनोत्री की यात्रा के दौरान आए अहमदाबाद गुजरात निवासी गोवर्द्धनभाई मावजीभाई वघेला की भैरो मंदिर के पास एक खच्चर से पैर फिसलने पर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई थी। यात्री के परिजनों ने ईमेल से गोवर्द्धन भाई वघेला का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने का अनुरोध किया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उप जिला मजिस्ट्रेट बड़कोट को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे समुचित तथ्यों एवं पुष्ट अभिलेखों सहित अपनी विस्तृत एवं सुस्पष्ट जांच आख्या यथाशीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...