कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार, एक संवाददाता सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा चलाया गया। अभियान के क्रम में कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर और विभिन्न प्लेटफॅार्म पर मोबाइल, चोरों, पॉकेटमारों तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में आरपीएफ ने स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। सोमवार को अभियान के क्रम में आरपीएफ को देखते ही तीन युवक भागने लगा। जिसे आरोपी ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का कई सामान बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग स्टेशन पर आने व जाने वाले यात्रियों को भीड़ का फायदा उठाकर निशाना बनाता है। सोमवार को भी एक यात्री का सामान चोरी कर दूसरे यात्री का सामान चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इसके अलावा आर...