सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान। स्थानीय रूट पर संचालित ग्वालियर से चलकर बरौनी को जाने वाली ट्रेन नंबर 11123 में सोमवार को एक यात्री का छूटा मोबाइल फोन आरपीएफ ने बरामद कर सकुशल लौटाया। यात्री यूपी के कानपुर जिले के आवास विकास नंबर -3 सेक्टर-एस कानपुर , कल्याणपुर निवासी रमेश सिंह की पत्नी रामवती देवी है। स्थानीय पोस्ट पर उपस्थित यात्री ने बताया कि वह ट्रेन के कोच नंबर बी-2 में यात्रा करी थीं। मोबाइल फोन बर्थ ही छूट गया, इसके बाद कंट्रोल को इसकी सूचना दी गयी। सूचना पाकर ट्रेन के मैरवा स्टेशन पर पहुंचने के बाद मौके पर तैनात हेड कांस्टेबल परमेन्द्र राय ने कोच के बर्थ पर पहुंचकर मोबाइल फोन बरामद कर लिया और इसे सीवान पोस्ट पर लाकर जमा कर दिया। बाद में, यात्री के पहुंचने पर पूछताछ कर मोबाइल फोन लौटा दिया गया। मोबाइल की कीमत करीब 12 हजार रुपये बतायी जा ...