आगरा, अप्रैल 12 -- आगरा फोर्ट जीआरपी ने प्लेटफार्म पर गुम हुए यात्री के बैग को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि नागौर (राजस्थान) निवासी मोहित शनिवार को अयोध्या की ट्रेन पकड़ने के लिए आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन के इंतजार के दौरान उनका बैग गुम हो गया। उन्होंने सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने कुछ ही घंटों में बैग खोज निकाला और मोहित के सुपुर्द कर दिया। बैग में लैपटॉप, किंडल, लैपटॉप चार्जर, मोबाइल चार्जर, एक ड्रेस व 14 हजार रुपये सहित अन्य जरूरी सामान था। बैग वापस मिलने पर मोहित ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...