नैनीताल, फरवरी 1 -- नैनीताल। महाकुंभ के कारण इन दिनों नैनीताल शहर में पर्यटकों की कमी दिखाई दे रही है। शनिवार को वीकेंड होने के बावजूद पर्यटकों की संख्या न के बराबर रही। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन ने नैनीताल बस अड्डे से संचालित होने वाली बसों के फेरे घटा दिए हैं। अब तक रोडवेज बसों के आठ फेरे कम किए गए हैं। पहले जो बसें तीन चक्कर हल्द्वानी आदि के लगाती थीं, अब उन्हें केवल दो चक्कर लगाए जा रहे हैं। यात्रियों की कमी के कारण रोज 50 बसें ही संचालित हो रही हैं। स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि इन दिनों यात्रियों की कमी बनी हुई है। जिसके चलते बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। पर्यटकों की संख्या बढ़ते ही बसों के संचालन को फिर से सामान्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...