जयपुर, दिसम्बर 1 -- अगर आप अगले दिनों में कोटा-सिरसा ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए अहम सूचना जारी की है। तकनीकी कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन ने कोटा-सिरसा ट्रेन के मार्ग संचालन में अस्थायी बदलाव करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से चूरू-सादुलपुर मार्ग पर दूधवा खारा स्टेशन में तकनीकी काम चल रहे हैं, जिसके कारण ट्रेन का रूट अस्थायी रूप से बदल दिया गया है। यह बदलाव 4, 6 और 8 दिसंबर को लागू रहेगा। इन तीन दिनों में कोटा-सिरसा ट्रेन चूरू-सादुलपुर की बजाय झुंझुनूं रूट से होकर गुजरेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीआरओ शशि किरण ने बताया कि जिन यात्रियों ने पुराने रूट के हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाई है, उन्हें स्टेशन पहुंचकर परेशानी का सामना न करना ...