रांची, नवम्बर 18 -- रांची स्टेशन के रांची रेलवे यार्ड की रिमॉडलिंग का कार्य होगा। रेलवे यार्ड में कई आवश्यक सुधार किए जाएंगे। इस कार्य के क्रियान्वयन के लिए 10 दिसंबर से रिमॉडलिंग कार्य के तहत इंटरलॉकिंग लिया जा रहा है। यह इंटरलॉकिंग क्रमवार तिथियों में जनवरी 2026 तक लिया जाएगा, इससे रांची स्टेशन से परिचालित होने वाली 17 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। डीआरएम करुणानिधि सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमॉडलिंग होगी। रांची-लोहरदगा प्लेटफॉर्म का लेंथ बढ़ाया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी लोहरदगा प्लेटफॉर्म पर आ-जा सकेंगी। हटिया-रांची लाइन से आने वाली ट्रेनों को भी इस प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया जा सकेगा। स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म का भी विस्तार होगा।रांची स्टेशन का रिडेवलपमेंट भी शुरू होगा यार्ड रिमॉडलिंग का...