दिल्ली, अगस्त 12 -- मेट्रो यात्रियों के लिए नई और जरूरी खबर! मजलिस पार्क से शिव विहार तक की पिंक लाइन अब बिना ड्राइवर के चलेगी। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े ड्राइवरलेस मेट्रो नेटवर्क में से एक बन जाएगी। डीएमआरसी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम और बॉटनिकल गार्डन के बीच चलती है। इसने सफलतापूर्वक बिना ऑपरेटर के चलने वाली ट्रेनों (UTO) की सभी शर्तों को पूरा कर लिया है,जो शहर में ऑटोमेशन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अब मैजेंटा लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह से बिना ड्राइवर के चल रही हैं। दिल्ली मेट्रो ने साल 2020 में बिना ड्राइवर वाली ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। UTO (ड्राइवरलेस) में यह बदलाव अलग-अलग चरणों में किया गया है और इन सभी को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMR...