बरेली, जनवरी 15 -- 110-120 की रफ्तार ट्रेनों के गुजरने पर अब रेलवे स्टेशनों पर एनाउंसमेंट किया जाने लगा है। यात्रीगण ध्यान दें, कुछ ही देर में हाई स्पीड ट्रेन निकलने वाली है। कृपया रेल लाइन से दूरी बनाकर रहे। लगेज आदि को सही से पकड़कर बैठे। अधिकारियों का कहना है, यह व्यवस्था रेलवे स्टेशनों पर दो दिन पूर्व ही शुरू की गई है। यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अनाउंसमेंट कराया जाने लगा है। रेलवे के अनुसार, अब ट्रेनों की स्पीड बढ़ गई। 120 किलोमीटर तक अधिकतम रफ्तार हो गई। बरेली जंक्शन से जनसाधारण, बेगमपुरा, कर्मभूमि समेत चार-पांच ट्रेनें ऐसी हैं जिनका बरेली में स्टॉपेज नहीं है। लखनऊ से चलकर मुरादाबाद और फिर दिल्ली में स्टॉपेज है। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया, मंगलवार से ही नॉन स्टॉप हाई स्पीड ट्रेन के निकलने पर एनाउंसमेंट की सुविधा ...