झांसी, नवम्बर 8 -- दिल्ली की ओर जाने वाली हर ट्रेन फुल पैक चल रही हैं। आलम ये है कि एक कंफर्म टिकिट तो छोडिए किसी भी ट्रेन में वेटिंग सौ के नीचे नहीं है। दीपावली के बाद छठ मनाकर लौट रहे लोगों की भ़ीड़ का असर ट्रेनों में दिख रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर सुरक्षा के साथ यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। झांसी से दिल्ली के लिए हर दिन 50 ट्रेनें हैं लेकिन, हैरान करने वाली बात ये है कि इन ट्रेनों में एक भी सीट खाली नहीं है। मेल, एक्सप्रेस और सुरफास्ट ट्रेनों में 70 तक वेटिंग आ रही है। अब अगर फिर भी कोई यात्रा करना चाहता है तो एकमात्र विकल्प वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हैं। हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस में भी वेटिंग दो अंक में आ रही है। बता दें कि दीपावली पर झांसी के वीरांग...