नई दिल्ली, अगस्त 29 -- पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ (04 किमी.) तीसरी लाइन की कमीशनिंग और गोरखपुर-नकहा जंगल (05 किमी.) दोहरीकरण की कमीशनिंग के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण 63 रेल गाड़ियों का संचालन निरस्त कर दिया है। इनमें गोंडा से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें शामिल हैं। साथ ही 26 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक 22 सितंबर को प्री-इण्टरलॉक और 23 से 26 सितंबर तक नॉन इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लाक देने के कारण यह फैसला किया गया है। नान इण्टरलॉक कार्य के उपरान्त रेल संरक्षा आयुक्त कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस काम के पूरा होने से डोमिनगढ़ में होने वाले ट्रेनों के लेट होने में कमी आएगी। दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के पूर्व इस कार्य के पूर्ण होने से त्योहारों में ज्यादा विशेष गाड़ियों का संचालन हो सके...