अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली का त्योहार बीतने के बाद अब ट्रेनों में वापसी भीड़ उमड़ने को तैयार है। पूर्वांचल, बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में भारी वेटिंग लिस्ट है। वहीं भाई दूज को लेकर गुरुवार को ट्रेनों में अधिक भीड़ रहेगी। दीपावली और भाई दूज का त्योहार के बाद ट्रेनों में वापसी की भीड़ बढ़ने वाली है। दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर पूर्वांचल, बिहार से दिल्ली आने के लिए मारामारी होने वाली है। बिहार से आने वाली ट्रेनें नंदन कानन, महानंदा, सीमांचल, महाबोधी, पूर्वा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, वैशाली क्लोन, कैफियत एक्सप्रेस में रेलवे अधिकारियों की नजर बनी हुई है। सबसे अधिक वेटिंग इन्हीं ट्रेनों में देखने को मिल रही है। पीआरओ प्रयागराज मंडल अमित सिंह ने बताया कि दीपावली के ट्रेनों में ...