प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। गोरखपुर-डोमिनगढ़ रेल खंड में तीसरी लाइन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य हो रहा है। इसके कारण चौरीचौरा एक्सप्रेस समेत कुल 43 ट्रेनों को रेलवे ने विभिन्न तिथियों पर निरस्त किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और कई को रिशेड्यूल किया गया है। ट्रेन नंबर 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर 24 से 28 सितंबर और ट्रेन नंबर 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज(चौरीचौरा एक्सप्रेस) 23 से 27 सितंबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 15017 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 24 से 28 सितंबर और वापसी में 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट.21 से 28 सितंबर, 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. 23 से 27 सितंबर व 22538 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर 23 से 30 सितंबर तक निरस्त रहेगी। 18201 दुर्ग-नौतनवा 24 अगस्...