प्रयागराज, फरवरी 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए हैं। 14 ट्रेनों को फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा। इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए आपको फाफामऊ रेलवे स्टेशन ही जाना पड़ेगा। ये ट्रेनें महाकुम्भ की समाप्ति तक वहीं से मिलेंगी। फाफामऊ से मिलेंगी ये ट्रेनें आलमनगर-प्रयागराज संगम कुम्भ मेला स्पेशल (04201), अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम मेला स्पेशल (04205), जौनपुर-प्रयागराज संगम मेला स्पेशल (04209), कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14102), बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14232), मनकारपुर जंक्शन-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14234), बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14308), कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर (54102), जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंज...