रांची, नवम्बर 24 -- चक्रधरपुर रेल मंडल में तकनीकी कार्यों के चलते लोकल ट्रेनों का परिचालन करीब तीन दिन तक रद्द रहेगा। इससे झारखंड, बंगाल और ओडिशा के हजारों यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी। रांची मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस को 10 दिसंबर से 7 जनवरी और टाटानगर हटिया मेमू ट्रेन को 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक रद्द करने का आदेश हुआ है। इसके अलावा टाटानगर-बड़बिल मेमू और टाटानगर-बरकाखाना मेमू 25, 26 और 27 नवंबर को नहीं चलेगी। टाटानगर-चाकुलिया मेमू 26 और 27 नवंबर को और टाटानगर-चाईबासा मेमू 24, 25, 26 और 27 नवंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह, हटिया-टाटानगर मेमू दो जोड़ी 25 और 26 नवंबर को, झारग्राम-पुरुलिया मेमू 25, 26 और 27 नवंबर को रद्द रहेगी। राउरकेला-टाटानगर, टाटानगर-बादामपहाड़ टाटा मेमू तीन जोड़ी 25, 26 और 27 नवंबर को नहीं चलेग...