नई दिल्ली, मई 11 -- राजस्थान सहित उत्तर भारत के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है जिन्हें हाल ही में रद्द किया गया था। इसमें 16 पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनों को फिर से उनके पूर्व निर्धारित समय व मार्ग पर चलाने की अनुमति दी गई है, जबकि 11 आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें अब अपने प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम गंतव्य तक चलेंगी। इनमें प्रमुख ट्रेनें जैसे कि उदयपुर सिटी से वैष्णो देवी कटरा (09603) 14 मई को, और वापसी में वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटी (09604) 15 मई को चलाई जाएगी। इसके अलावा, बठिंडा से श्रीगंगानगर (14527) और श्रीगंगानगर से बठिंडा (14528) भी 10 से 12 मई तक संचालित की जाएंगी। साबरमती से वैष्णो देवी कटरा (19415) और वापसी (19416) की सेवाए...