बदायूं, अप्रैल 22 -- यात्रीकर अधिकारी से बिसौली में सोमवार को वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यात्रीकर अधिकारी ने बिना रजिस्ट्रेशन संचालित पांच ई-रिक्शा सीज कर दिये। चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा का चालान करने को लेकर कुछ लोगों से नोकझोक हुयी। कुछ लोग यात्रीकर अधिकारी द्वारा पकड़े गये ई-रिक्शा को छुड़ाने का दवाब बना रहे थे। परिवहन आयुक्त के निर्देश के क्रम में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित ई-रिक्शा कबाड़ में कटवाये जा रहे हैं। इसके लिए परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। सोमवार को यात्रीकर अधिकारी रमेश प्रजापति ने बिसौली तहसील क्षेत्र में चेकिंग को निकले थे। चेकिंग के दौरान यात्रीकर अधिकारी ने पांच ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के पकड़ लिये और इन पर कार्रवाई की। यात्रीकर अधिकारी ने कोतवाली के समीप एक ई-रिक्शा पकड़ा, जिसका...