उरई, जून 4 -- उरई, संवाददाता। कुशीनगर एक्सप्रेस में एक युवक ने तैश में आकर पथराव कर दिया। इससे जनरल कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि बोगी में बैठे यात्रियों को किसी तरह की कोई चोटें नहीं आई। आरपीएफ ने इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की है। पूछताछ में पता चला है कि युवक का बोगी में यात्रियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी चक्कर में उसने कोच से उतरकर पत्थरबाजी कर दी। मुंबई से गोरखपुर जा रही 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस में उरई यार्ड के समीप पत्थर मारा गया। ट्रैक से गिट्टी उठाकर की गई पत्थरबाजी से टे्रन के जनरल कोच के शीशे टूट गए। इससे बोगी में हड़कंप मच गया। चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे टिकट निरीक्षक ने तत्काल कंट्रोल को सूचना दी। हरकत में आई आरपीएफ टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़त...