गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी की सड़कों पर घाटे में दौड़ रही गुरुगमन (सिटी बस) को चूना लगाने में परिचालक भी पीछे नहीं हैं। एक परिचालक ने तो सिटी बस में सवार 48 यात्रियों को टिकट जारी नहीं की। उनसे रुपये लेकर अपनी जेब में डाल लिए। यह जानकारी सामने आने पर गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड ने इस परिचालक पर 96 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका है। रूट नंबर 215 की सिटी बस में परिचालक की यह चोरी पकड़ी गई। पिछले महीने बस स्टैंड से लेकर डूंडाहेड़ा बॉर्डर तक चल रही सिटी बस में शाम के समय परिचालक ने सवारियां चढ़ा ली। इसमें बैठी सवारियों से किराया तो वसूल लिया, लेकिन मशीन खराब होने का बहाना बनाकर या थोड़ी देर में टिकट देने की बात कहकर किसी को भी टिकट जारी नहीं की। हर सिटी बस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनकी जांच अक...