मेरठ, अगस्त 21 -- वेव सिटी थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के यात्रियों से भरी निजी बस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सन सिटी के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में चालक समेत 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 13 को अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उपचार के बाद अपने गंतव्यों को रवाना हो गए। पुलिस के मुताबिक एक निजी बस यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे बस जैसे ही वेव सिटी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ स्थित सन सिटी के गेट पर पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बस डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक हिस्सा टूटकर गिर गया। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना ...