सोनभद्र, जनवरी 16 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। तेलगुड़वा से विंढमगंज जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस शुक्रवार की सुबह चोपन थाना क्षेत्र के कोटा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बस पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। कोटा पहुंचते ही अचानक बस का स्टेरिंग जाम हो गया, जिससे चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नजदीक...