गिरडीह, जनवरी 15 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर गुरुवार दोपहर पेसराटांड़ के पास सवारी से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बदवारा पंचायत के पिपरीटांड़ गांव निवासी छोटू वर्मा के 17 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार वर्मा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उक्त गांव के अमित कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों हजारीबाग में रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई करते थे। सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने सदल बल घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं गंभीर रुप से घायल हुए छात्र अमित को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। सड़क दुर्घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिय...