चंदौली, नवम्बर 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार बीते शनिवार की रात अचानक पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचकर यात्री सुरक्षा का हाल जाना। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जवानों को दिशा निर्देश दिए। इस क्रम में भाग स्क्वायड टीम विभाग में पहुंचकर जवानों से रखरखाव के बाबत जानकारी ली। वहीं आरपीएफ पुलिस लाइन में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन के दौरान जवानों से संवाद कर उनकी सदस्यों की जानकारी ली। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते शनिवार की देर शाम आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार कुमार पहुंचे। इस दौरान आरपीएफ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किए। आईजी ने जवानों की समस्या और उनकी उपलब्धियों की जानकारी ली। वहीं उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। कहां यात्रियों की सुबह सर्वोपरि रहना चाह...