वाराणसी, अक्टूबर 11 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर वाहन बुकिंग को लेकर टैक्सी चालकों द्वारा यात्रियों पर दबाव बनाने की शिकायतों पर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। डीसीपी (गोमती जोन) आकाश पटेल ने शुक्रवार को एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए कि यात्रियों से शालीन व्यवहार करें। उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन, पार्किंग मैनेजमेंट, टैक्सी यूनियन, प्रीपेड टैक्सी संचालकों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वाहन के लिए किसी भी प्रकार से यात्रियों से दुर्व्यवहार या दबाव बनाने पर सम्बंधित चालक पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। उसका वाहन भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने पार्किंग मैनेजर को निर्देशित किया कि वह किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुशासनहीनता की सूचना तत्का...