हरिद्वार, मार्च 6 -- चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के साथ डिक्लेरेशन फार्म जमा करने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने शुक्रवार को तुलसी चौक पर आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। आगामी तीस अप्रैल को शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में व्यवस्था बनाने जाने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ स्वप्रमाणित (डिक्लेरेशन) फॉर्म भी देना होगा। इस पत्र में वाहन में सवार यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्थाओं का ब्योरा शामिल होगा। यह फॉर्म जमा नहीं जमा करने पर वाहनों को ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे चेक पोस्ट पर वाहन रुकवा देंगे जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...